देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस यूं ही नहीं कहा जाता। विपत्ती के समय मित्र पुलिस हर समय मदद के लिए तैयार रहती है। शनिवार देर रात 1 बजे राजस्थान के पर्यटकों का वाहन राजपुर-मसूरी के बीच खाई में गिर गया। सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक तक पहुंचाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता से घायलों की जान बच सकी।
राजस्थान के गंगानगर से युवक नववर्ष पर घूमने के लिए मसूरी आ रहे थे। पर्यटन तीन वाहनों में सवार थे। कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के निकट एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे वाहन मोड़ नहीं काट पाया और खाई में गिर गया। वाहन चालक ने बताया कि उसे पहाड़ में ड्राइविंग का अनुभव नहीं है। घायलों में कार्तिक, आनंद व पंकज सभी निवासी गंगानगर शामिल हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है।
More Stories
ऋषिकेश रोड पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस, चालक सहित दो की मौत
मैक्स के ऊपर गिरे पत्थर, 02 की मौके पर मौत, 03 गंभीर रूप से घायल
सिद्धबलि मंदिर के निकट मैक्स के ऊपर गिरा बोल्डर, दो की मौत