December 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

शराब पीकर धमाचौकड़ी मचाने वालों की पुलिस ने उतारी मस्ती, वाहन किए सीज जुर्माना भी ठोका

Spread the love

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर राजपुर थाना पुलिस ने देर रात शराब पीकर वाहन चलाने, रेश ड्राइविंग व ओवरस्पीडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए 19 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव में सात वाहन सीज किए जबकि अन्य 12 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। आगामी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस व नववर्ष को लेकर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

शुक्रवार रात को राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने डायवर्जन पर सारी रात वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीड व रेश ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा पब व रेस्टोरेंट की चेकिंग करते हुए निर्धारित समय पर डीजे व प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान दो पब में निर्धारित समय 10 बजे के बाद भी डीजे चलने की सूचना पर दो पब पर जुर्माना लगाया गया।

वहीं बिना विभिन्न थाना पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 207 युवाओं पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट पहने युवाओं के स्वजनों से बात की और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बिना हेलमेट के 86, रेश ड्राइविंग व ओवरस्पीडिंग में चार, ड्रंक एंड ड्राइव में नौ, नाबालिग के वाहन चलाने पर एक और यातायात नियमों के उल्लंघन में 107 चालान किए। रेश ड्राइविंग में चार व ड्रंक एंड ड्राइव में दो वाहन सीज किए गए।

सड़क हादसों को लेकर की सख्ती

एसएसपी देहरादून अजय सिंह।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए रात के समय गहनता के चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैँ। देखने में आया है कि बड़ी संख्या में युवक रात के समय मसूरी रोड पर घूमने के लिए निकलते हैं। ऐसे में थाना प्रभारियों को रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने, रेश ड्राइविंग और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैँ।

About Author