देहरादून : प्रेमनगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी संतो विश्वास से विभिन्न जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। इंटेलीजेंस ब्यूरो, स्पेशल ब्रांच व प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी से उत्तराखंड आने के उद्देश्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान आरोपित ने बताया कि वह वर्षों पहले अपनी मौसी के साथ उत्तराखंड आया था। इसके बाद वह कुछ समय दिल्ली में रहा जहां उसने मेडिकल स्टोर में काम किया। दवाइयों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद वह उत्तरकाशी पहुंचा और वहां झोलाछाप की आड़ में काम किया।
आरोपी ने बताया कि वह दो-तीन दिन पहले देहरादून आया था। वह देहरादून में दुकान की तलाश कर रहा था। आरोपी के पास भारत का कोई वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार रात को प्रेमनगर थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा। उसे रोककर पहचानपत्र मांगा तो वह घबरा गया और कोई भी पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। आरोपित की पहचान संतो विश्वास मूल निवास ग्राम कचुवा, थाना अभयनगर, जिला जसौर खुलना बांग्लादेश के रूप में हुई है।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार