September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मसूरी रोड पर पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, 02 की मौत, 04 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू

देहरादून: मसूरी मार्ग पर शिवालिक मैगी पॉइंट के पास पर्यटकों का वाहन खाई में गिरने से 02 पर्यटकों की मौत हो गई। वहीं 04 पर्यटक बुरी तरह से घायल हैं। SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है। पर्यटक गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह SDRF को सूचना मिली कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल मसूरी थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, जिन्होंने जानकारी दी कि कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक टाटा टियागो कार (UP 46M 6977) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इस आपात स्थिति में एसडीआरएफ की टीम की तुरंत आवश्यकता है।

प्राप्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी ASI विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल SDRF टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिनमें मामूली चोटें आई थीं। शेष तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर 01 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला व 02 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

About Author