July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

UKSSSC ने जारी की स्केलर पदों पर लिखित परीक्षा की उत्तर-कुंजी

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से 14 मार्च 2024 को स्केलर पदों के लिए लिखित परीक्षा 25 अगस्त को राज्य के 04 जनपदों के 22 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। उक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की औपबंधिक उत्तर-कुंजी अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की है।

आयोग की ओर से उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल सभी सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि औपबंधिक उत्तर-कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों/उत्तरों पर आपत्तियां होने पर 09 सितम्बर तक केवल ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर आपत्तियां/प्रत्यावेदन स्वीकार किए जाएंगे। इनके लिए 05 सितम्बर को उपलब्ध कराया जाएगा।

About Author