देहरादून : रविवार को प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की आशंका है। माैसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार सुबह दस बजे तक दून और आसपास के क्षेत्रों में वर्षा थमी इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे, दोपहर तीन बजे बाद एक घंटे के लिए कुछ खेत्र में हल्की धूप भी खिली रही।

शनिवार को देहरादून, टिहरी व चमोली जनपदों के कई स्थानों पर भारी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में देहरादून के हरिपुर में 55.6 मिमी, मसूरी में 53.4 मिमी, आशारोड़ी में 55.1 मिमी व टिहरी में 33.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों में कहीं भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना कम है। दून समेत छह जनपदों में एक से दो दौर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
शीतलहर को देखते हुए 01 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किए आदेश