Kotdwar: 22 मई बारिश व बादल फटने के कारण पौडी जिले के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में इन मार्गों का प्रयोग नजे करें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
- राष्ट्रीय राजमार्ग 309 (रामनगर-धुमाकोट-थलीसैण) बैजरों से थलीसैण की तरफ सुकई पर सड़क पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं जिवई के पास सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने व मलवा आने के कारण अवरूद्ध है।
- बैजरों-सतपुली-कोटद्वार को जाने वाला सड़क मार्ग कुणजोली में सड़क के लगभग 30 मीटर क्षतिग्रस्त हो जाने व फरसाडी के पास मलवा आने के कारण अवरूद्ध है ।
- भरसार से चौरीखाल आने वाला सड़क मार्ग मलवा आने के कारण अवरूद्ध है।
इन मार्गों को खुलवाने के लिए जनपद पौड़ी पुलिस संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने के प्रयासरत है। इन मार्गों के अवरूद्ध रहने तक निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही रहेगी-

- बैजरो से थलीसैण की तरफ – बैजरो पुल से चौखाल-जसपुरखाल-भंडेली -थलीसैण
- कोटद्वार सतपुली से बैजरों आने हेतु – संगलाकोटी-चौबट्टाखाल-दमदेवल-चौरीखाल-थलीसैण-भंडेली-जसपुरखाल-चौखाल-बैजरो
- पौडी से थलीसैण आने हेतु – चिपलघाट-पैठाणी-त्रपालीसैण-सलोनधार-नैनीधार-थलीसैण
More Stories
शीतलहर को देखते हुए 01 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किए आदेश