October 18, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

विजिलेंस ने सिंचाई विभाग के इंजीनियर को ₹50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

Spread the love

देहरादून: विजिलेंस ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति ने 20 मई को लिखित शिकायत विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल कार्यालय में दी कि वह डी श्रेणी का ठेकेदार है। उसके द्वारा विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम सेलसिया में लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल की योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 450 मीटर के दस लाख रूपये लागत के गूल के निर्माण का ठेका लिया था।

निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लघु सिंचाई खण्ड द्वारा दो किश्तों में किये गये भुगतान नौ लाख पचास हजार, जो जीएसटी काटकर आठ लाख रूपये होता है। भुगतान करने की एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल आठ लाख का 20 प्रतिशत के रूप में 1 लाख 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत पर विजिलेंस सैक्टर हल्द्वानी की ओर से गोपनीय जाँच की गई जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गए। विसिलेंस ने तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बुधवार को कृष्ण सिंह कन्याल, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, खण्ड नैनीताल को सीजन रिजार्ट कालाढुंगी परिसर से शिकायतकर्ता से 50,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

निदेशक विजिलेंस डॉ0 वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। मंगलवार को विजिलेंस ने पाबौ रेंज के वन दारोगा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने दो दिन में ट्रेप कर दो रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है।

About Author