November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

रात 8 बजे के बाद पहाड़ों में नहीं जा पाएंगे ये वाहन, हरिद्वार पुलिस ने जारी किए निर्देश

Spread the love

हरिद्वार: चार धाम यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। मंगलवार को एसएसपी परमेंद्र डोबाल के निर्देश पर निरीक्षक यातायात जगदीश पंत ने चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रा मार्ग पर वाहन चलाने वाले चालकों एवं ट्रैवल्स एजेन्सियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया। निरीक्षक यातायात ने सभी वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि वाहन चालक शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ होने पर ही यात्रा करेंगे, यात्रा से पहले वाहन की तकनीकी जांच अवश्य करवायेंगे, मार्ग में किसी भी परेशानी से बचने के लिये वाहन के सभी जरुरी कागजात (आरसी / फिटनेस/डीएल/ परमिट/इंश्योरेंस/पीयूसी सर्टिफिकेट/आधार कार्ड) साथ रखेंगे।
इसके अलावा सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे, पुलिस व प्रशासन द्वारा यात्रा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे, चार धाम यात्रा में आये सभी यात्रियो से मधुर ब्यवहार रखेंगे। सबसे महत्वपूर्ण पहाड़ो पर रात्रि 8 बजे के बाद वाहन नहीं ले जायेंगे। मौसम खराब होने की स्थिति में यात्रा को रोक देंगे और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे।

About Author