पौड़ी : मित्र पुलिस का एक वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पौड़ी के चौकी इंचार्ज संजीव ममगाईं एक युवक को थप्पड़ मारते और धकियाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लोकेश्वर सिंह ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए जांच भी बैठा दी।हालांकि, शाम तक जांच में यह बात सामने आई कि जिस युवक को थप्पड़ मारा गया, उसका नाम हिमांशु है। उसे गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया है। युवक को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक हिमांशु मंगलवार दोपहर को बिना हेलमेट के बाइक पर दो युवतियों को ले जा रहा था। उसी दौरान चौकी इंचार्ज ने बाइक रोकने के लिए कहा। युवक ने बाइक रोकने से इनकार कर दिया, लेकिन चौकी इंचार्ज ने किसी तरह उसे आगे नहीं बढ़ने दिया।
आरोप है कि इसके बाद युवक ने चौकी इंचार्ज पर रौब गांठा। ऐसी हरकत देख चौकी इंचार्ज ने उसे पुलिस की अहमियत समझाते हुए थप्पड़ रसीद दिया। सीओ अनुज कुमार के मुताबिक अब पूरे प्रकरण की जानकारी एसएसपी को दी जा रही है। ताकि घटना के दोनों पहलू सामने आ सकें।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी