देहरादून: वर्दी की धौंस दिखाकर एक सिपाही ने दुकानदार से 49 हजार रुपये अपने खाते में आनलाइन ट्रांसफर करवा दिए। सिपाही ने कैश देने की बात कही थी, लेकिन वह बिना कैश दिए ही चलता बना। मामला जब एसएसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए, वहीं सिपाही को निलंबित भी कर दिया है। पुलिस को दी तहरीर में दुकानदार अमित यादव निवासी चंदन नगर रेस्ट कैंप ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जौनी सिंह दो मई को उनकी दुकान पर आया।
उसने मोबाइल पर बुजुर्ग महिला की फोटो दिखाकर कहा कि यह महिला उसकी सास है, जिसकी बहुत तबीयत खराब है। उसके इलाज के लिए आनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दो वह उन्हें कैश दे देगा, जो कमीशन बनेगा वह दे देगा। पुलिसकर्मी पर विश्वास करते हुए दुकानदार ने उनके खाते में 49 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद सिपाही बिना कैश दिए वहां से चलता बना। दुकानदार ने बताया कि उसने कई बार सिपाही से रुपये वापस करने की बात कही, लेकिन वह वर्दी का रौब झाड़ता रहा। मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने जांच के बाद सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही ठगी करने वाले सिपाही को निलंबित भी कर दिया है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार