November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, आवास विकास परिषद का कर्मचारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी : विजिलेंस ने आवास विकास परिषद के कर्मचारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी भूखंड का नाम ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जसपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसने अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर में भूखंड खरीदा था। भूखंड अपने नाम कराने के लिए 23 जनवरी को आवास विकास परिषद जसपुर कार्यालय पहुंचे। यहां तैनात मुकेश कुमार ने प्रार्थनापत्र प्राप्त कर कार्यालय की ओर से बनाए गए नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी ने प्रकरण की जांच की तो प्रथम दृष्टयता आरोप सही पाए गए। तत्काल ट्रेप टीम का गठन करते हुए एक मार्च को आरोपी मुकेश कुमार संपत्ति प्रबंधन कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर उधमसिंहनगर को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

About Author