देहरादून: देहरादून जिले की कालसी तहसील में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 20 हजार लोन के पेपर पर पीड़ित जब साइन करवाने के लिए पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी ने रिश्वत मांगी। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने पटवारी को मुख्यालय अटैच कर दिया है।
जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक कालसी तहसील निवासी युवराज चौहान ने पटवारी सुखदेव की शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक उन्होंने पशुधन बीमा के लिए आवेदन किया था बीमा संबंधी फॉर्म में क्षेत्रीय पटवारी के हस्ताक्षर भी कराए जाते हैं। आरोप है कि हस्ताक्षर के एवज में पटवारी सुखदेव ने उनसे 5000 रुपये रिश्वत मांगी। 500 रुपये वह पटवारी को दे भी चुके हैं।

शिकायतकर्ता ने पटवारी के रिश्वत मांगने का वीडियो भी बनाया है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पहले उप जिलाधिकारी से प्रारंभिक जांच भी करवाई, जिसमें प्रथम दृश्यता आप सही पाए गए हैं। अब डीएम ने जांच 3 दिन के भीतर पूरी कर रिपोर्ट की स्थिति उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं, साथ ही पटवारी को जिला कार्यालय मुख्यालय में अटैच कर दिया है।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार