July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

गजब : नौकरी दिलाने के नाम पर जारी कर दिया फर्जी नियुक्तिपत्र, ऐसे खुला मामला

देहरादून: एक व्यक्ति ने खुद को सचिवालय में अधिकारी बताकर जिलाधिकारी कार्यालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये ठग लिए। इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय से जारी एक फर्जी नियुक्तिपत्र भी पीड़ित को दिया गया। मामला जब जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। शहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में जगदीश सिंह निवासी कृष्णा एंक्लेव आमवाला तरला सहस्त्रधारा रोड ने बताया कि उनकी पुत्री शिवानी ने बीबीए किया हुआ है। वह बेरोजगार है और इन दिनों नौकरी की तलाश कर रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पड़ोस के घर अवनीश भट्ट नाम के व्यक्ति का आना जाना था। अवनीश भट्ट के साथ उनकी मुलाकात पड़ोसी ने कराई। अवनीश ने अपना एक पहचान पत्र दिखाया व कहा कि वह सचिवालय में राज्य संपत्ति विभाग में अधिकारी है। आरोपी ने बताया की कार्यालय जिला अधिकारी देहरादून के अधीन कुछ डाटा आपरेटर के पद रिक्त हैं और वह उनकी पुत्री को नौकरी दिला सकता है।

शिकायतकर्ता के अनुसार अवनीश भट्ट ने कहा की कुछ दस्तावेज तैयार करवाने होंगे जिसके लिए 20 हजार रुपये सरकारी फीस लगेगी। आरोपी की बातों पर विश्वास कर जगदीश सिंह ने उसके खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए और पुत्री के कुछ दस्तावेज भी उसे दिए। एक सप्ताह बाद अवनीश भट्ट ने उनकी पुत्री को एक नियुक्ति पत्र दिया जोकि कार्यालय जिला अधिकारी की ओर से जारी किया हुआ था। शिवानी जब नियुक्ति पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची तो पता चला कि नियुक्तिपत्र फर्जी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अवनीश के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पता करवाया जा रहा है कि उसने कितने लोगों से ठगी की है और नियुक्तिपत्र कहां से बनाया है।

About Author