July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हल्द्वानी के बाद दून में अलर्ट, फोर्स को हथियारों के साथ-साथ लाठी डंडो से लैस होने के निर्देश, एसएसपी खुद शहर का ले रहे हैं जायजा

देहरादून: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुए बवाल के बाद देहरादून में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। घटना के बाद से ही एसएसपी अजय सिंह रात से ही गश्त पर हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज हो के के चलते सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया।

एसएसपी ने रात को हो पुलिस लाइन में तैनात फोर्स को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं वहीं थाना व कार्यालयों में तैनात फ़ोर्स को लाठी डंडों से लैस रहने को कहा गया है। शुक्रवार सुबह एसपी देहात लोकजीत सिंह ने फोर्स को ब्रीफ़ किया। कहा किसी भी स्थिती से निपटने को हर समय तैयार रहें।

शहर में अलर्ट के बारे में जानकारी देते एसएसपी अजय सिंह।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा की शहर का माहौल खराब करने वाले को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जायगा। जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में एलआईयू को भी अलर्ट रखा गया है। वही सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

About Author