देहरादून: मोहब्बेवाला स्थित धारावली में एक युवक का शव पानी में डूबा हुआ मिला। संभावना जताई जा रही है हत्या के बाद शव को पानी मे डुबोया गया है। मृतक की पहचान रोहित उम्र 25 साल के रूप के हुई है। वहीं घटना की सूचना पाकर एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से बात भी की। एसएसपी ने पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार को हर एंगल से जांच के निर्देश दिए।
मृतक रोहित की भाभी ने बताया कि रोहित पीओपी का काम करता था, जोकि सुबह घर से निकलकर रात को घर लौटता था। वह अपने पास मोबाइल भी रखता था। एक दो बार उसे मोबाइल दिया लेकिन वह उसने कहीं गुमा दिया। बुधवार रात को वह घर नहीं आया, तो सोचा वह अपने दोस्तों के साथ कहीं रुक गया है।

सुबह घर से कुछ ही दूरी खाली प्लाट जहाँ एक तरफ पानी भरा है उसमें एक शव दिखाई दिया। शव के ऊपर पत्थर रखे हुए थे। घटनास्थल के पास हो दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि रोहित नशे का आदी था, सम्भवतः देर रात किसी ने उसकी हत्या की और शव पानी मे डाल दिया। पुलिस ने उसके कुछ साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार