January 28, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर लगाया सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप, फोटो वायरल

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बीते दिन राजस्थान से चुनाव प्रचार कर लौटे हैं जिसके बाद धन सिंह रावत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल कांग्रेस को परेशानी धन सिंह रावत की फोटो से नहीं बल्कि उस फोटो में मौजूद उत्तराखंड के नर्सिंग कालेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर राम कुमार शर्मा से है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने धन सिंह रावत पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

गरिमा दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां से अधिकारियों और कर्मचारियों को राजस्थान में भाजपा को लाभ दिलाने के लिए जबरन ले जाया जा रहा हैं और रामकुमार शर्मा जिस तरह से फोटो में दिख रहे हैं वह आचरण सेवा नियमावली के विरूध है इसलिए कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग, राजस्थान निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड निर्वाचन आयोग को यह शिकायती पत्र भेजा है।

गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव गतिमान है और जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। राजनीतिक और सामाजिक सुचिता एवं पारदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इन संबंधित लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इस तरह के प्रकरण की पुनरावृत्ति ना हो

About Author