September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

टिहरी में दिल दहला देने वाला मंजर, दिनदहाड़े स्कूटी में जिंदा जली युवती, देहरादून से जा रही थी उत्तरकाशी, हादसे के कारणों का पता नहीं

टिहरी: टिहरी के थत्यूड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला स्कूटी पर जिंदा जल गई। घटना सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया, तब तक महिला पूरी तरह से जल चुकी थी।

थत्यूड़ थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। दानगल्ला के पास एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवती की जलकर मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि युवती मूल रूप से उत्तरकाशी की रहने वाली है, जोकि किसी काम से देहरादून आई हुई थी। सोमवार सुबह वह उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई।

नगुण-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान हादसे में युवती जिंदा जल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। महिला स्कूटी पर कैसे जली इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस डेढ़ घण्टे बाद पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश दिखा।

About Author