December 26, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दुखद हादसा: देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार मसूरी के निकट हुई दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

मसूरी: मसूरी स्थित धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां और मौसा की मौत हो गई। जबकि, बेटा गंभीर रूप से घायल है। देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक कार देर शाम करीब पौने छह बजे सुवाखोली-मसराना कफलानी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 

टीम ने सबसे पहले गंभीर घायल युवक को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घायल मयंक नौटियाल (26) पुत्र विवेकानंद नौटियाल निवासी धनारी धारकोट उत्तरकाशी ने बताया कि कार में उसकी मां रेशमी नौटियाल (52) और मौसा संदीप उनियाल भी हैं।

टीम ने गंभीर रूप से घायल रेशमी को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि, संदीप उनियाल (42) पुत्र प्यारेलाल निवासी उनियाल गांव टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि सभी देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे।

About Author