देहरादून: नगर निगम चुनाव से ठीक पहले शासन ने बुधवार को आईएएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार के जिलाधिकारी बदल दिए। वहीं शासन में तैनात 21 अन्य आईएएस अधिकारियों व एक पीसीएस अधिकारी के पदभार में बदलाव किया गया है।
बुधवार देर रात शासन ने जिलाधिकारी नैनीताल धीरज गर्ब्याल को जिलाधिकारी हरिद्वार, कुंभ मेलाधिकारी और उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना को नैनीताल तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का दायित्व दिया गया है।
More Stories
कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की जगी उम्मीद
जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के अनन्तिम आरक्षण जारी, कई जिलों में बदले समीकरण
पौड़ी जिले के 08 विकासखंडों में 59.58 प्रतिशत मतदान, थैलीसैंण में सर्वाधिक मतदान