November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

नीलकंठ मार्ग पर दर्दनाक हादसा, पीपलकोटी के निकट वाहन खाई में गिरने से दो बच्चे व एक युवती की मौत, नीलकंठ दर्शनों को जा रहे रहे थे परिवार के 13 सदस्य

Spread the love

ऋषिकेश: ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर रविवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। एक वाहन पीपलकोटी के निकट हादसाग्रस्त हो गया, जिसमें दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। दोपहर रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के एक ही परिवार के 13 लोग वाहन में सवार होकर नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे।

पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन के पीछे से जा रही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने वाहन को खाई में गिरता देखा। वन कर्मचारियों ने आसपास लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी। 

थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि वाहन में गली नंबर एल, कस्तूरी वाटिका रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर निवासी सुरेश (35) पुत्र चैनसुख, पुष्पा देवी (30) पत्नी सुरेश, दिव्यांश (6) पुत्र सुरेश, दिप्ती (4) पुत्री सुरेश, सोमपाल (55) पुत्र शोभाराम, चमेली देवी (50) पत्नी सोमपाल, कमलेश (20) पुत्री सोमपाल, अमित (36) पुत्र चैनसुख, ऊषा (35) पत्नी अमित, हर्ष (8) पुत्र अमित, तनु (14) पुत्री अमित, फूलसोंगा रुद्रपुर निवासी प्रियंका (15) पुत्र विशंबर दयाल, विनय कुमार (19) पुत्र विशंबर दयाल सवार थे। इस हादसे में चालक सुरेश का छह वर्षीय बेटा दिव्यांश, चार वर्षीय बेटी दिप्ती और साली कमलेश की मौत हो गई। अन्य घायलों को एम्स में स्वास्थ्य उपचार चल रहा है।

About Author