January 29, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सीमाद्वार देहरादून में तैनात आइटीबीपी के जवानी ने खुद को मारी गोली, जिम गार्ड ड्यूटी पर तैनात था जवान

देहरादून: आइटीबीपी सीमाद्वार में तैनात एक जवान ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार दी जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। आइटीबीपी मामले की जांच में जुट गई है।
विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन आइटीबीपी सीमाद्वार ने वसंत विहार थाने में तहरीर दी की हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गौर जोकि 7 फरवरी को कैम्प परिसर में जिम गार्ड ड्यूटी में अपने इंसास राइफल के साथ ड्यूटी कर रहे थे। जवान ने अपनी राइफल से खुद को ही गोली मार दी। गंभीर हालत में जवान को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

About Author