पाबौ : पैठाणी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी को पैठाणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी काफी दिनों से युवती को यहां-वहां घुमा रहा था।
महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट ने बताया कि 4 दिसम्बर को क्षेत्र का ही एक आरोपी मनोज निवासी पैठाणी बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन दोनों का कहीं पता नही लगा। 12 दिसम्बर को पुलिस ने दोनों को जितोली पुल पैठाणी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन