हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। एक बदमाश को शोरूम संचालकों और स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पांच बदमाश शोरूम से सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए।रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में प्रदीप कुमार का अमन ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। बुधवार दोपहर को चार बदमाश तमंचा लेकर अचानक शोरूम में घुस आए।
दो बदमाश शोरूम के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे। शोरूम के अंदर घुसे बदमाशों ने शोरूम संचालक पर तमंचा तानते हुए लूटपाट शुरू कर दी। लूटपाट का विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचे की बट से शोरूम संचालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसी बीच तीन बदमाश शोरूम का शीशा तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। तभी एक बदमाश को शोरूम संचालकों ने पकड़ लिया।
एसएसपी योगेंद्र रावत ने मौके पर पहुंचकर शोरूम संचालक से पूछताछ की और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। अन्य बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा
More Stories
कांग्रेस नेता हरक सिंह की पत्नी दीप्ति व करीबी लक्ष्मी राणा से 06 घंटे पूछताछ
नए साल के लिए बार संचालक ने मंगाई महंगी शराब की बोतलें, फ्लैट से पकड़ा शराब का जखीरा
28 इंस्पेक्टरों को नए साल का तोहफा, बने डिप्टी SP, देखें लिस्ट