नैनीताल: रामनगर स्थित कार्बेट पार्क घूमने के लिए गए कुछ पर्यटकों की जान उस समय संकट में फंस गई, जब एक बड़े हाथी ने वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया।चालक ने धैर्य दिखाते हुए वाहन को रिवर्स गियर में काफी दूर तक ले गया। कुछ देर बाद हाथी खुद मुड़ गया।गर्मी बढ़ने के साथ ही नैनीताल में पर्यटकों की सख्यां बढ़ने लगी है। कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी एक पर्यटकों की गाड़ी के आगे दौड़ रहा है।
कॉर्बेट पार्क में सफारी को निकले पर्यटकों के वाहन पर एक हाथी के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला ज़ोन का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पर्यटकों को लेकर एक सफारी कैंटर जा रहा है। तभी अचानक एक हाथी कैंटर पर हमला करने के मकसद से भागता हुआ पहुंचता है। हाथी को कैंटर की तरफ आता देखकर चालक ने वाहन को रिवर्स गियर में भगाना शुरू कर दिया।
More Stories
लचर व्यवस्था को DM ने सुधारा, उप नगर आयुक्त को सौंपी कूड़ा उठान, कूड़ा वाहन संचालन व फॉगिंग की जिम्मेदारी
कल देहरादून जिले में स्कूलों में रहेगी छुट्टी, भारी बारिश को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश
पेपर देने स्कूल जा रहे 9वीं के छात्र पर गुलदार ने किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची जान