देहरादून: एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार की ओर से किए गए इंस्पेक्टर व दारोगाओं के ट्रांसफर पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर करते हुए प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि यह विभागीय प्रक्रिया है।

आईजी की ओर से ट्रांसफर पर रोक लगाने के बाद कुछ दारोगा व इंस्पेक्टर खुश हैं, क्योंकि इनमें से कई ऐसे हैं जिनका कुछ ही समय मे ट्रांसफर हो गया जबकि कुछ ऐसे हैं जोकि लंबे समय से थाना-चौकी प्रभारी बनने की राह देख रहे थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आया।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें जनपद में आए कुछ ही दिन हुए और उन्हें बड़े थानों की जिम्मेदारी दी गई। बता दें कि 21 दिसम्बर को एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने जनपद में पदभार संभालने के बाद 22 इंस्पेक्टर व दारोगाओं के ट्रान्सफर लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के बाद जनपद में नियुक्त पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने सीएम दरबार मे भी हाजरी लगाई है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार