देहरादून: यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज की ओर से स्कूल आफ एडवांस इंजीनियरिंग कन्वोकेशन सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें शिखा ध्यानी को इंजीनियरिंग में डायरेक्टर की उपाधि प्रदान की गयी। शिखा ध्यानी ने एनालिसिस आफ ईसीजी- बेस्ड अर्थेमिया डिटेक्शन सिस्टम यूजिंग मशीन लर्निंग विषय पर मुख्य गाइड प्रोफेसर डाक्टर सुशाभान चौधरी व को- गाइड प्रोफेसर डाक्टर आदेश चौहान के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया गया।

शिखा ध्यानी शुक्ला के पति प्रणव शुक्ला डीएक्सई यूएस बेस्ड कम्पनी में डायरेक्टर के पद पर नीदरलैंड में कार्यरत हैं व पिता पिटकुल में प्रबन्ध निदेशक पद पर कार्यरत हैं । इसके साथ ही एम. टैक. के छात्रों में शशांक ध्यानी को मास्टर आफ टैक्नोलोजी ( हेल्थ, सेफ्टी एण्ड इनवायरन्मेंट) सत्र 3023-25 में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दो सिल्वर मैडल ( रजत पुरस्कार) तथा ओवरआल इग्जैम्परली परफ़ॉर्मेंस के लिए डीन्स मैरिट लिस्ट अवार्ड दिए गए।

1.. मास्टर आफ टैक्नोलोजी ( हेल्थ, सेफ्टी एंड इनवायरन्मेंट इंजीनियरिंग की मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मैडल पुरस्कार दिया गया ।
2.. बेस्ट आल राउंड परफ़ॉर्मेंस इन स्कूल आफ एडवांस इंजीनियरिंग) सत्र- 2023-25 में सिल्वर मैडल अवार्ड प्रदान किया गया ।
3.. मास्टर आफ टैक्नोलोजी ( हेल्थ, सेफ्टी एण्ड इनवायरन्मेंट 2023-25) में इग्जैम्परली ओवर आल परफ़ॉर्मेंस ( सर्वांगीण रूप में अनुकरणीय प्रदर्शन ) के लिए डीन्स मैरिट लिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया ।
शशांक ध्यानी ने एम. टैक. में विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य किया जिनमें एप्पैक्ट असेसमेंट आफ सस्टेनेबल प्रैक्टिसस बींग इम्पलायड इन दि वेरियस नगर निगम्स आफ उत्तराखंड तथा सीएम सौर स्वरोजगार योजना पर महत्वपूर्ण असेसमेंट रिपोर्ट तैयार की गयी। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित 38 वें नेशनल ग्रीम गेम्स में कार्बन फुट- प्रिंट असेसमेंट किया । शशांक ध्यानी ने यह महत्वपूर्ण प्रोजैक्टस प्रोफेसर डाक्टर विक्रमा प्रसाद तथा प्रोफेसर डाक्टर अभिषेक नन्दन के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में तैयार किये गये।
शशांक ध्यानी के पिता पीसी ध्यानी पिटकुल में प्रबन्ध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं तथा माता यमुना कालोनी वार्ड की पूर्व पार्षद हैं। बेटे और बेटी की सफलता और उपलब्धि पर माता- पिता व जीजा जी बहुत प्रसन्न हैं तथा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया ।

More Stories
Main Slot88 Cukup dari HP: Unduh Link APK Slot Gacor Tanpa VPN
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कल 24 स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यह स्कूल रहेंगे बंद
जन-जन तक पहुंच रही सहकारिता, बचत से समृद्धि की ओर प्रदेश का अहम कदम