October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वीडियो: मरीज के साथ आए अटेंडेंट ने अस्पताल में महिला नर्स को छेड़ा, स्टाफ ने लगाए चांटे

देहरादून: सास को दिखाने हरिद्वार रोड स्थित एक अस्पताल में आए अटेंडेंट ने महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने एक नहीं कई नर्सों को अपशब्द कहे। स्टाफ ने पहले तो व्यक्ति की अस्पताल में जमकर पिटाई की और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी आर्मी से सेवानिवृत्त है और दिल्ली में दूसरी नौकरी करता है।

अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्स ने शिकायत दी कि बंजारावाला निवासी रमेश सिंह अपनी सास का उपचार कराने के लिए अस्पताल में आया था। पहले उसने गुरुवार रात को महिला स्टाफ से छेड़छाड़ की और कुछ को अपशब्द कहे। रात को भी वह महिला स्टाफ से बदमीजी कर रहा था, जिसके कारण उसे अस्पताल से बाहर कर दिया गया था। शुक्रवार की दोपहर काे वह फिर अस्पताल में आया और एक महिला नर्स से छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी ने महिला नर्स से कहा कि वह 5000 रुपये देगा, उसके साथ चलना पड़ेगा। एक अन्य नर्स से कहा कि उसकी सास की देखभाल करने के लिए घर पर आ जाना।

उसकी हरकतों से परेशान महिला स्टाफ ने शुक्रवार को उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद स्टाफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

About Author