देहरादून : पुलिस परिवार की ओर से पुलिस लाइन में दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गीता धामी ने दीप प्रज्वलित कर दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान गौरी सेठ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार की महिलाओं की ओर से विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम स्वागत गीत, गढवाली व कुमाँउनी लोकनृत्य, पारंपरिक गीतो का गायन, रैम्प वाक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि ने मेहंदी लगवाने व अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं ने हस्तनिर्मित दीपावली व करवा चौथ के पर्व से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी व स्टाल लगाए गए जिसका मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया व पुलिस परिवार की महिलाओं का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीता धामी ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए पुलिस विभाग की कठिन चुनौतियों के बाद भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए परिवार की देखभाल किए जाने के लिए पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की।
दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला पुलिस परिवार की अध्यक्षा गौरी सेठ, पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती, अनु राजीव स्वरूप, दीपाली भरणे, शीबा, रूबी तबस्सुम, कमला नपच्याल, सोनू मीणा, लता रावत, दीपाली अजय सिंह व अन्य पुलिस परिवार की महिला सदस्य मौजूद रही।

More Stories
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व बैंककर्मी सम्मानित
भीड़ प्रबंधन के लिए सड़क पर उतरे कप्तान, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें