देहरादून: राजधानी में सड़कों पर चलते हुए हुए खुद ही बचकर चलना पड़ेगा। खनन के डंपर कब किसे कुचलकर भाग जाएंगे कुछ नहीं पता। क्योंकि डंपरों पर किसी का नियंत्रण नहीं है। सोमवार को सहस्त्रधारा रोड पर डंपर चालक की गुंडागर्दी साफ देखने को मिली। स्कूटी चालक ने डंपर चालक को डंपर तेज चलाने पर क्या टोका कि दोनों के बीच बहस हो गई। स्कूटी चालक उसे रोकने के लिए केबिन में चढ़ने लगा तो डंपर चालक ने डंपर भगा दिया, जिसके कारण स्कूटी चालक नीचे गिर गया और डंपर के पिछले टायर के नीचे आने से बाल-बाल बचा। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी डंपर चालक को पवांटा साहिब से गिरफ्तार कर लिया। डंपर चालक की पहचान प्रमोद निवासी ग्राम रंईयावाला, थाना प्रतापनगर, जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है।
घटना सोमवार सुबह सहस्त्रधारा रोड की है। विकास लोक कालोनी सहस्त्रधारा रोड निवासी नवीन किसी काम से स्कूटी से जा रहा था। तभी मुख्य मार्ग पर डंपर चालक तेजी से डंपर भगा रहा था। उन्होंने रिहायशी क्षेत्र में डंपर तेज चलाने से चालक को टोका तो दोनों के बीच बहस हो गई। नवीन अपनी स्कूटी वहीं खड़ी कर डंपर चालक से बात करने के लिए कंडक्टर की तरफ से केबिन में चढ़ने का प्रयास करने लगा तो चालक ने डंपर की रफ्तार बढ़ा दी जिसके कारण वह झटका लगने से नीचे गिर गए। वह पिछले टायर के नीचे से आने से बाल-बाल बचे। इसके बाद डंपर चालक हिमाचल की तरफ फरार हो गया।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी अजय सिंह ने रायपुर थाना पुलिस को तत्काल डंपर के बारे में जानकारी जुटाते हुए आरोपित चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी की देखरेख में टीम डंपर का पीछा करते हुए पांवटा साहिब तक पहुंची, जहां से चालक प्रमोद को गिरफ्तार करते हुए डंपर को सीज कर दिया गया है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई