November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

गोपनीय तरीके से चार्टेड प्लेन से उत्तराखंड पहुंचे हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले 09 विधायक, राजनीति में उथल पुथल

Spread the love

ऋषिकेश: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित नौ विधायकों के उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट एक होटल में पहुंचने की सूचना है। बेहद गोपनीय ढंग से हेलीकाप्टर के जरिए इन विधायकों को यहां लाया गया है। इन विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने पर हिमाचल की राजनीति में उथल पुथल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

क्रास वोटिंग करने विधायकों में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं। जबकि तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी। हिमाचल प्रदेश में क्रास वोटिंग के बाद एक राज्यसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित किया।

क्रास वोटिंग के बाद भी दोनों दलों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे, जिसके बाद टास के जरिए विजेता प्रत्याशी का फैसला हुआ था। क्रास वोटिंग के बाद से यह सभी विधायक पंचकुला के एक होटल में ठहरे थे। जहां से यह सभी विधायक अब उत्तराखंड पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ऋषिकेश से करीब तीस किमी दूर एक होटल में ठहरे हैं। इस सूचना के बाद स्थानीय अभिसूचना इकाई भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

About Author