February 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

02 बार व रेस्तरां सील, अनदेखी पर प्रशासन ने की कार्रवाई, बिजली का कनेक्शन भी काटा

Spread the love

देहरादून: नियमों के विरुद्ध चल रहे बार व रेस्तरां पर प्रशासन की सीलिंग की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन की टीम ने अब बार समेत 02 रेस्तरां को शनिवार को सील कर दिया गया। इनका संचालन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना किया जा रहा था। लिहाजा, जिला प्रशासन के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दे दिया।

मसूरी रोड पर बास्क रेस्तरां और बार का संचालन उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति के बिना किया जा रहा था। दूसरी तरफ ओल्ड मसूरी रोड पर फारेस्टा रेस्तरां में भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अनदेखी पाई गई। इस संबंध में कार्रवाई की विभिन्न औपचारिकता पूरी करने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय ने दोनों प्रतिष्ठानों को सील करने के आदेश जारी किया था।

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस पर झटपट कार्रवाई करते हुए शनिवार को दोनों रेस्तरां को सील कर दिया। पहले ऊर्जा निगम ने बिजली का कनेक्शन काटा और फिर सीलिंग की कार्रवाई की। बास्क में दो किचन एक बार, जबकि फारेस्टा में किचन और डाइनिंग हाल को सील किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में तहसीलदार सदर सुरेंद्र देव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पोखरियाल, ऊर्जा निगम के एसडीओ एसवी यादव, बोर्ड के विज्ञानी अधिकारी एमएम चौहान आदि अधिकारी शामिल रहे।

About Author