September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

LBS मसूरी में तैनात पौड़ी गढ़वाल के युवक ने लगाई फांसी, महिलाओं का किया था श्रंगार

देहरादून: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएस) मसूरी में मल्टी टास्टिंग स्टाफ में तैनात पौड़ी गढ़वाल के युवक ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान अनुकूल रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस मृतक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। चौकी हैप्पी वैली, मसूरी में नियुक्त होमगार्ड कर्मचारी सुभाष ने थाना मसूरी पर सूचना दी कि अनुकूल रावत ने एलबीएस मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि मृतक अनुकूल रावत ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा रखी है और दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा है। दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया। जांच में पता चला है कि अनुकूल रावत एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत थे और अपने सरकारी आवास में अकेले रहते थे। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जाएगी। इंस्पेक्टर मसूरी अरविंद चौधरी ने बताया कि युवक दिमागी तौर पर परेशान लग रहा था, क्योंकि उसने लड़कियों वाला श्रंगार किया हुआ था।

About Author