देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का सपना है की राजधानी देहरादून को ग्रीन और क्लीन बनाकर उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने आम लोगों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में जनसहभागिता से बेहतर काम हो सकते हैं। रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी दून डिफेंस ड्रीम्स और निगम निगम की ओर से सहस्त्रधारा रोड पर आयोजित ‘क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरी ड्रीम सिटी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
सीएम ने छात्रों के साथ खुद झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि शहर को स्वच्छ करने का कार्य समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण और श्रमदान का कार्य है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रकृति की ओर से दिए गए संसाधन और सुंदरता आने वाले भविष्य के लिए भी बचे। इसके लिए आज हमें स्वच्छता का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है, इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वयं झाडू पकड़ देश को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन के रूप में पूरे भारत में उभरा। पीएम मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में 10 लाख नौकरी दिए जाने पर कार्य किया जा रहा है।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने चंपावत उप चुनाव में विजय के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में ‘क्लीन दून ग्रीन दून पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि सीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाया जाएगा। इस दौरान विधायक खजान, दास दून डिफेंस ड्रीमर्स के अध्यक्ष हरिओम चौधरी आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्राइमरी शिक्षक बनने का मौका, D.EL.ED के लिए आवेदन शुरू, जानिए कितनी है फीस,कब तक लिए जाएंगे आवेदन
तीज उत्सव: अनन्या के सिर सजा तीज प्रिंसेज का ताज, गीतों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
रक्षाबंधन पर नदी ने खलल डाला तो SDRF बनी ‘सेतु’, बहनों को भाई से मिलवाया