July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने

देहरादून: नौकरी करने के लिए झांसी से हर्बटपुर आया एक युवक जब आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया हुआ तो उसने चोरी करने के लिए गैंग बनाया। बंद घर के ताले तोड़कर आठ लाख रुपये के गहने व नकदी चुरा ली। जांच के बाद दून पुलिस ने आरोपी व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 24 जून को हिमांशु नेगी निवासी शिवा कॉलोनी, पांवटा रोड़, हरबर्टपुर ने थाना विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव जनपद अल्मोडा गए थे। जब वापस घर आये तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी ज्वैलरी व नकदी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।

घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली विकासनगर की टीम गठित कर दिशा-निर्देश जारी किए। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन करते हुए चोरों के संबंध में जानकारी जुटाई। सोमवार रात को झाडूवाला चौक के पास स्थित बगीचे में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम स्वतंंत्र शर्मा, अमित कुशवाह और आकाश विश्वकर्मा मूल निवासी झांसी उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी हरबर्टपुर, विकासनगर बताया।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने विकासनगर क्षेत्र में हरबर्टपुर तथा सहसपुर क्षेत्र के धर्मावाला में 02 बंद घरों में हुई चोरी की घटनाओं को अजांम दिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि वह करीब 02 वर्ष पूर्व नेटवर्किंग बिजनेस के लिये झांसी से हरबर्टपुर आया था, जहां कम्पनी ने उसे एक कमरा किराये पर दिलवाया था। करीब 6 महीने काम करने के बाद कोई बडी इनकम न होने पर उसने नेटवर्किंग का काम छोड़ दिया तथा सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगा।

इस दौरान पैसों की दिक्कत होने पर उसके द्वारा छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसमें कम मेहनत में ज्यादा पैसा मिलने पर उसने अपने साथ पढ़ने वाले आकाश, जोकि झांसी में मजदूरी का काम करता था, को साथ मिलाकर घटनाओं को करने के लिए तैयार कर लिया तथा अपने एक अन्य परिचित अमित कुशवाह को भी झांसी से अपने साथ हरबर्टपुर ले आया, जहां वो तीनों एक रूम पर रहकर दिन के समय बंद घरों की रेकी करते थे तथा घरों को चिन्हित कर आने जाने वाले सभी रास्तों की पूर्ण जानकारी कर लेते थे तथा रात्रि में गैंती व सबब्ल की सहायता से घर का ताला तोड़कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

घटनाओं में चोरी किये गये सामान को तीनों अपने कमरे में रखते थे तथा मौका देखकर उनमें से एक व्यक्ति चोरी के सामान को झांसी ले जाकर बेच देता था। आरोपियों की ओर से अन्य राज्यों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  • स्वतंन्त्र शर्मा पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम पडपवाह, थाना टोडी फतेहपुर, जिला झांसी, उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष
  • अमित कुशवाह पुत्र हर्ष कुशवाह निवासी नियर काशीरमा पार्क ,बालाजी पुरम काँलोनी, थाना कन्टहीपा गंज, झांसी उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष
  • आकाश विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा, निवासी निकट कांरोन्दी माता मन्दिर, आजादनगर, थाना रक्षा, जिला झांसी उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष

बरामदगी:-

  • घटनाओं में चोरी की गई लगभग 08 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी, प्रतिमांये व अन्य सामान।
  • 4500/- रुपये नगद

गिरफ्तारी टीम :-
1- उपनिरीक्षक सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
2- कांस्टेबल बृजपाल
3- कांस्टेबल संजय कुमार
4- कांस्टेबल अनिल सालार
5- कांस्टेबल चमन चौहान

About Author