सतपुली: नशे की हालत में मरीज के तीमारदार से अभद्र व्यवहार करने पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली के डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। राज्यपाल उत्तराखंड के सचिव आर. राजेश कुमार ने डॉक्टर के निलंबन का आदेश जारी किया है। निलंबित डॉक्टर को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी से संबद्ध किया गया है।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में बीते 18 दिसंबर को 108 सेवा के जरिए किसी मरीज को अस्पताल में लाया गया था। जहां डॉक्टर ने मरीज के तीमारदार से अभद्र व्यवहार किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जब डाक्टर से कहा गया कि वह इसकी शिकायत क्षेत्र के विधायक सतपाल महाराज से करेंगे तो डाक्टर ने कहा कि सतपाल महाराज को बुलाकर क्या होगा, सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ा नहीं आकर देख लेगा।
इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने मामले की जांच चिकित्साधिकारी द्वारीखाल को सौंपी थी। मामले में स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर राज्यपाल उत्तराखंड के आदेश पर तत्काल प्रभाव से डॉक्टर डा. शिव कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
राज्यपाल के सचिव आर. राजेश कुमार ने निलंबन आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सीएचसी सतपुली के डॉ. शिव कुमार ने नशे की हालत में मरीज के तीमारदारों के साथ अभद्रता कर अनुशासनहीनता की है। सीएचसी सतपुली में सेवारत डा. शिव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सीएमओ कार्यालय पौड़ी संबद्ध किया गया है।
More Stories
प्रापर्टी डीलर मंजेश हत्याकांड : सुपारी देकर खुद बना शिकार
SSP ने किए थानाध्यक्ष, एसएसआई व चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
SSP देहरादून की युवाओं की ज़िंदगी बचाने की नई पहल जो देश में बनेगा नजीर