July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्वत लेते जेई मनरेगा व सिडकुल का सहायक लेखाकार गिरफ्तार

हल्द्वानी : रिश्वत लेने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को विजिलेंस की टीमों ने काशीपुर में मनरेगा का जेई व सितारंग जमें सिडकुल के सहायक लेखाकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को टोल फ्री नंबर 1064 पर एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसने मनरेगा के तहत 6-7 कार्य किए। इन कार्यों की धनराशि आवंटित करने की एमबी बनाने के एवज में काशीपुर ब्लाक के जेई फईम अहमद सैफी 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस ने ट्रेप लगाकर आरोपित को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उनकी ओर से एल्डिकोसिडकुल में दो प्लाट के लिए आवेदन किया था। आवंटन होने एव पूर्ण भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में आरएम सिडकुलसितारगंज में तैनात अकाउंटेंट उमेश कुमार 9000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने गोपनीय जांच के बाद उमेश कुमार निवासी चांदमारी काठगोदाम जिला नैनीताल को 9000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। निदेशक सतर्कता डा. वी मुरुगेशन ने दोनों टीमों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं रिश्वत लेने की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1064 व वाट्सएप नंबर 9456592300 पर देने की अपील की है।

About Author