December 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वीडियो: रात 3 बजे शराब के नशे में कार दौड़ाते दिखे युवक-युवतियां, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Spread the love

देहरादून: ओएनजीसी चौक पर हुए दिल दहला वाले हादसे के बावजूद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। युवक-युवतियां देर रात शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे हैं। क्रिसमस, विंटर कार्निवाल व नववर्ष को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान राजपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात तीन बजे कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा, जोकि नशे में धुत होकर वाहन दौड़ाते नजर आए। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवतियों सहित नौ को गिरफ्तार किया। उनके वाहन से शराब व बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों के स्वजनों से बात कर उन्हें जागरूक भी किया।

शनिवार रात तीन बजे राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने डायवर्जन पर नाकेबंदी की थी। मसूरी जाने व मसूरी से लौटने वाले वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान मसूरी से लौट रहे एक वाहन में देहरादून निवासी युवक व मध्य प्रदेश व नेपाल की दो युवतियां सवार थी। पुलिस ने रोककर एल्कोमीटर से चेक किया तो युवक व युवती नशे में पाए गए। पुलिस ने जब उन्हें शराब पीकर वाहन चलाने का कारण पूछा तो वह आपस में उलझ पड़े। इस दौरान पुलिस ने उनका वाहन सीज कर गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा मसूरी जा रहे एक वाहन को रोका गया तो उसमें दो युवक सवार थे। वह भी नशे में धुत थे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में बीयर की बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने उनके स्वजनों से बात कर वाहन को सीज करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार प्रात: पांच बजे तक चले चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न वाहनों में सवार नौ लोगों को गिरफ्तार करते रविवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।

नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं का खतरा अधिक

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रात के समय ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार व रैश ड्राइविंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं को खतरा अधिक रहता है। ऐसे में जिले में पीकेट लगातार जगह-जगह चेकिंग की जा रही है और जो लोग शराब पीकर वाहन चला रहे हैं या रेश ड्राइविंग कर रहे हैँ, उनके स्वजनों को भी सूचित किया जा रहा है।

About Author