देहरादून: कावंड यात्रा का अंतिम सोमवार होने के कारण भारी संख्या में डाक कावंडियों व कावंड यात्रा में आए अन्य श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए नीलकंठ जाने के कारण ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ गया। इस दौरान श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के गुजरने के कारण मौके पर फाटक बंद होने से उक्त मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश जया बलूनी के साथ खुद मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया।
इसी दौरान एसएसपी की नजर मोटर साइकिल सवार एक श्रद्धालु पर पडी, जो जाम तथा उमस के कारण लगभग बेहोश अवस्था में था। एसएसपी ने तत्काल श्रद्धालु के पास पहुंचकर गिरती मोटर साइकिल को संभालते हुए श्रद्धालु को मोटर साइकिल से नीचे उतारा। श्रद्धालु का ब्लड प्रेशर लो होने के कारण वह लगभग बेहोशी की अवस्था में था, जिसे एसएसपी ने तत्काल नींबू पानी व अन्य पेय पदार्थ पिलाते हुए प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

इस दौरान श्रद्धालु की मोटर साइकिल को एसएसपी ने खुद धकेलते हुए सड़क के किनारे पार्क किया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। इस दौरान एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को कांवड़ श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता के लिए तत्पर रहने तथा हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।
More Stories
प्रेमनगर में पुल का एक हिस्सा टूटा, यातायात बाधित होने पर रुट डाइवर्ट
IMA में स्वीमिंग पूल से मिला कैडेट का शव, डूबने से मृत्यु की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पीएम ने उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता, अहम घोषणाएं भी की