July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ONGC चौक पर हुए हादसे से पहले का वीडियो आया सामने, बल्लूपुर से आगे बढ़ी कार की रफ्तार

देहरादून: ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे से पहले शहर में इनोवा कार की रफ्तार सामान्य थी जबकि बल्लूपुर से वाहन की स्पीड बढ़ी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से कुछ सीसीटीवी फुटेज हासिल की हैं। पुलिस के अनुसार दुर्घटना से पूर्व राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक इनोवा कार जबकि किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर कंटेनर साधारण गति से जाता हुआ दिखा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात ओएनजीसी चौक पर हुई वाहन दुर्घटना में दुर्घटना के सभी कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को दुर्घटना से पहले इनोवा कार के शहर में घूमने की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई हैं। इसमें इनोवा राजपुर रोड से सहारनपुर चौक पहुंची और कांवली रोड होते हुए बल्लीवाला से बल्लूपुर गई। इन सभी मार्गों पर वाहन पुलिस चेकपोस्ट से गुजरते हुए इनोवा की गति साधारण रही। दुर्घटना से पूर्व बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा की गति बढ़ी थी। वहीं, जिस कंटेनर से इनोवा टकराई थी वह किशननगर चौक से करीब छह मिनट में डेढ़ किमी की दूरी तय करते हुए ओएनजीसी चौक तक पहुंचा था।

About Author