उधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या व फायरिंग प्रकरण से जुड़े दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। 19 अगस्त 2025 को ग्राम दरऊ थाना किच्छा में वादी शमी पुत्र अकरम ने अपने भाई आलिम की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में साजिद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उसी दिन पीड़िता मीना पत्नी जुनैद द्वारा भी अपने घर में घुसकर फायरिंग करने, मोबाइल व ₹7000 नकदी लूटने के आरोप में गुलनवाज व अन्य 23 लोगों के खिलाफ FIR नं. 264/2025 थाना किच्छा पर पंजीकृत कराई गई थी।
इन दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस की 06 अलग-अलग टीमें लगातार रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक दबिश देती रही, परंतु अभियुक्त लगातार ठिकाने बदलते रहे। रविवार रात को गोपनीय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना किच्छा पुलिस टीम ने दरऊ क्षेत्र के पॉपलर के खेत में दबिश दी। पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त साजिद खान (46 वर्ष) पुत्र लिताफत खान तथा गुलनवाज (22 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अकील खान निवासी ग्राम दरऊ को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल किच्छा व बाद में रुद्रपुर रेफर किया गया।
बदमाश साजिद खान से – 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।जबकि गुलनवाज से – 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार
वरिष्ठ उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद
उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह नेगी
उ0नि0 हेमचन्द्र तिवारी
उ0नि0 बसंत प्रसाद
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
अपर उ0नि0 जगदीश सिंह
हेड कानि0 304 नरेन्द्र कन्याल
कानि0 870 उमेश सिंह रावत
कानि0 1189 दीपक बोरा
एसएसपी का स्पष्ट संदेश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “जनपद में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सक्रिय कार्यवाही अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि वे या तो कानून के हवाले होंगे या फिर पुलिस की कार्रवाई का सामना करेंगे।
More Stories
बिधौली क्षेत्र में स्थित 12 बॉयज होस्टल में देर रात पुलिस की रेड
शिक्षण संस्थानों में नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार
नशा तस्कर के साथ पुलिस मुठभेड़, अपराधियों के काल बनी UDN पुलिस