देहरादून: राज्य में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को परिवार संग ट्रेकिंग पर निकले। सुबह करीब साढ़े 9 बजे उन्होंने राजपुर स्थित शहंशाही आश्रम से ट्रेकिंग शुरू की और पांच किलोमीटर पैदल चलते हुए वह झड़ीपानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर पड़ते गांव के ग्रामीणों से बातचीत की वह पर्यटकों से उनका अनुभव पूछा। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ती दुकानों पर चाय की चुस्कियां ली और दुकानदारों का कुश्लक्षेम पूछा।
मुख्यमंत्री की ओर से शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैँ। बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए उत्तराखंड की वादियों में पहुंच रहे हैँ। इससे दूर दराज क्षेत्रों में बसे लोगों को रोजगार मिल रहा है। शीतकालीन यात्रा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह-जगह बूथ बनाए हैं, जहां पर पर्यटक कोई भी जानकारी ले सकते हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंचकेदारों के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसायों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद लें।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा