October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वीडियो: पेपर लीक प्रकरण की होगी CBI जांच, सीएम ने की संस्तुति

देहरादून: पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने व एक माह में परीक्षा दोबारा कराने के मांग को लेकर परेड ग्राउंड के बाहर धरने पर बैठे बेरोजगार संघ के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में धरने पर बैठना काफी कठिन है। उनकी समस्याओं को देखते हुए वह स्वम् युवकों के बीच आएं हैं। उन्होंने पेपर पीक प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति दे दी है। इसके अलावा जो युवाओं व परीक्षा देने वालों के खिलाफ मुकदमे वापिस होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगेगा। त्योहारों का समय है। अपने मन मे कोई शंका सन्देह ने रखें। सबसे अच्छा राज्य बने इसके लिए युवा साथियों का योगदान होगा।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। कहा कि मुख्यमंत्री ने पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। कहा कि मांगे पूरी हो चुकी है। धरना समाप्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा

About Author