देहरादून: देहरादून व आसपास क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के दो गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी के 22 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को मनीष कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी माजरा जिला सहारनपुर वर्तमान निवासी सेलाकुई ने डिक्शन कंपनी के पास से बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सेलाकुई शेंकी कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसओजी व थाना पुलिस कि अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की। वाहन चोरियों की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो आरोपियों घनश्याम निवासी टॉलीपुरा माली थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, नेहरू कॉलोनी व दिवित कुमार निवासी ग्राम लखनौती, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 18 वर्ष को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से देहरादून में अलग अलग स्थानों से चुराए गये चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। बरामद वाहनों के संबंध में जानकारी करने पर वाहनों के चोरी होने के संबंध में थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर तथा डोईवाला में मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपी घनश्याम ने बताया गया कि वह हलवाई का काम करता है लेकिन वर्तमान में काम न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात दिवित से हुई, जो काम की तलाश में देहरादून आया था, परंतु काम न मिलने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी ख़राब चल रही थी। दिवित ने घनश्याम को बताया कि सहारनपुर में उसकी पहचान का एक कबाड़ी है, जो चोरी के वाहनों को खरीदने का काम करता है, यदि देहरादून से वाहन चोरी कर वो उसे सहारनपुर ले जाए तो उन्हें उसके अच्छे दाम मिल सकते हैं। उसके पश्चात दोनों आरोपियों ने देहरादून में दो पहिया वाहनों को चोरी कर उन्हें सहारनपुर में बेचने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक दोनों ने देहरादून में अलग-अलग स्थानों सेलाकुई, प्रेमनगर, राजपुर, डोईवाला, सहसपुर आदि क्षेत्रो से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, चोरी किये गए वाहनो को बायाखाल में सुनसान जगह पर एक खाली प्लॉट में खड़ा किया जाता था, जहाँ से वह उक्त वाहनो को किसी बड़े वाहन से सहरानपुर ले जाने की फिराक में थे।
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० उमेद असवाल
3- हे०कां० जितेंद्र, थाना सहसपुर
4- कां० प्रवीण
5- कां० शीशपाल
6- कां० सुधीर
7- कां० उपेंद्र भंडारी
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा हिमाचल का वाहन चोर गिरोह
वहीं गोपाल सिंह तोमर निवासी विकासनगर ने थाना विकासनगर, नूर मोहम्मद निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर, गुरुदीप निवासी सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर आकर शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय उनके घर के बाहर खडी बाइक चोरी कर ली हैं। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के अनावरण व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के संबंधी में जानकारियां एकत्रित की गई। रविवार को प्रभारी निरीक्षक विकासनगर कोवताली राजेश साह की देखरेख में पुलिस टीम ने ढालीपुर पुल से पहले आम के बगीचे के सामने कच्चे रास्ते के पास गंगेश्वर उर्फ़ रिशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर माजरा थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष व सुरजीत उर्फ़ पोम्पी पुत्र ज्ञानचंद निवासी गांव मेलियो माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 28 वर्ष को बिना नंबर की बाइक के साथ हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर 11 दुपहिया वाहन बरामद किए गए।
पुलिस टीम
01-निरीक्षक राजेश साह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
02 -वरि0उ0नि0 सतेन्द्र भाटी कोतवाली विकासनगर
03-उ0नि0 विकसित पंवार चौकी प्रभारी कुल्हाल
04-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
05-उ0नि0 संदीप पंवार
06-कानि0 नवीन कोहली
07-कानि0 ब्रजपाल सिंह
08-कानि0 अनिल सालार
09- कानि0 राजकुमार
More Stories
जनसेवा केंद्र में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बदमाशों ने दिखाया तमंचा, एक ने गल्ले से निकाले पैसे
वीडियो:दून में हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटे, SSP बोले चुनौती स्वीकार, जेल में मनेगी बदमाशों की होली
घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, 3500 में बेचा ईमान, विजिलेंस ने किया दबोचा