February 5, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कमांडेंट श्वेता के नेतृत्व में IRB(2ND) ने हरियाणा में गाढ़े झंडे, पाया तीसरा स्थान

Spread the love

देहरादून: कमांडेंट श्वेता चौबे के कुशल नेतृत्व में आईआरबी (2nd) ने हरियाणा में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। हरियाणा में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए आईआरबी द्वितीय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह आईआरबी द्वितीय की बड़ी उपलब्धि है।

DGsP/IGsP Conference-2015 में निहित निर्देशों के अनुसरण में राज्यों के बीच बेहतर समन्वय/एकीकरण के लिए गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोहों के अवसर पर पडोसी राज्यों के बीच पुलिस टुकडियों का आदान-प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परेड में प्रतिभाग करने हेतु आईआरबी द्वितीय देहरादून के कंटिजेन्ट को चयनित किया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के मार्गदर्शन व श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून के कुशल नेतृत्व में उत्तम टर्न आउट एवं अच्छी परेड ड्रिल करने वाले कर्मियों का चयन कर वाहिनी मुख्यालय में एक सप्ताह का अभ्यास कराया गया।

हरियाणा पुलिस एंव उत्तराखण्ड पुलिस की परेड ड्रिल में कुछ भिन्नताएं होने के फलस्वरुप आईआरबी द्वितीय की टुकड़ी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके उपरान्त भी आईआरबी द्वितीय के कंटिजेन्ट द्वारा पुलिस अकादमी मधुबन, हरियाणा में निरन्तर अभ्यास करते हुए वहां की ड्रिल के अनुरूप तैयारी की गयी।

रेवाड़ी हरियाणा में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परेड में 12 टुकडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उच्चकोटि का प्रर्दशन करते हुए आईआरबी द्वितीय देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्लाटून कमाण्डर युद्धवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया। हरियाणा राज्य भेजे गये कंटिजेन्ट की वापसी पर उनके उत्साहवर्धन हेतु सेनानायक श्वेता चौबे ने वाहिनी मुख्यालय में सम्मानित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रर्दशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उप सेनानायक, चक्रधर अन्थवाल, सहायक सेनानायक, डा. पूर्णिमा गर्ग, शिविरपाल सिद्धार्थ कुकरेती एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Author