देहरादून: राजपुर स्थित जोहड़ी में सामान लेकर लौट रहे दो युवक स्कूटी सहित रपटे में बह गए। स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया लेकिन दूसरा तेज बहाव में गया है। राजपुर थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन फिलहाल युवक का पता नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि मूल रूप से नेपाल निवासी राकेश व मन बहादुर पुरकुल में किराए पर रहते हैं। वह करीब 20 साल से देहरादून में ही रहकर काम करते हैं।
रात करीब आठ बजे वह सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। वापसी के समय जोहड़ी में तेज बारिश के चलते रपटे में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए। बह रहे दोनों युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए और किसी तरह राकेश को बाहर निकाल लिया। इस दाैरान दूसरा युवक मन बहादुर काफी आगे निकल गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। सूचना के बाद वह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू लगातार जारी है। अंधेरा होने के बावजूद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार