April 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दुखद : पाबौ के निसणी गांव में घर के आंगन में खेल रहे पांच साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम

Spread the love

पाबौ : पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में घर के पास खेल रहे पांच साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। सूचना पर वन विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम के सामने गुलदार को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग उठाई । ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।

घटना विकास खंड पाबौ के निसणी गांव में शाम साढ़े पांच बजे हुई। यहां के निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय बेटा पीयूष अपने दोस्तों के साथ घर के समीप सड़क पर खेल रहा था। शाम साढ़े पांच बजे अचानक घात लगाए गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो गुलदार भाग गया। तब तक पीयूष की मौत हो गुची थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीयूष की मां बेसुध हो गई।

सूचना पर कोतवाली पौड़ी के पुलिस चौकी पाबौ से चौकी प्रभारी दीपक पंवार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र को गुलदार के आतंक से निजात जल्द नहीं दिलाए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। चौकी प्रभारी पंवार ने पंचनामा भरकर 108 सेवा के माध्यम से बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा।

About Author