चमोली: चमोली एक बार फिर बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 10 लोग लापता हो गए, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम लगातार जुटी हुई है। बुधवार देर रात से पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते नंदानगर के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से क्षेत्र में तबाही मची है।
नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगा फाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से छह भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए हैं। तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में आठ और धुरमा में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।
ग्राम कुंतरी लगा फाली में कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42), कुंवर सिंह की पत्नी कांता देवी उम्र (38) वर्ष, उनके बेटे विकास और विशाल वहीं नरेन्द्र सिंह पुत्र कुताल सिँह (40), जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70), जगदम्बा की पत्नी भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65), देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
जबकि तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में दो लोगों के लापता होने की सूचना है। इनमें गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75) व ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38) शामिल हैं। एसडीआरएफ टीम नंदप्रयागपंहुच गई है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी। मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन से जनपद अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने तथा प्रभावित लोगों को असुरक्षित स्थानों से सुरक्षित स्थानों में पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न घटनाओं में घायल हुए लोगों का बेहतर से बेहतर उपचार करने तथा लापता लोगों की खोज के लिए खोज एवं बचाव अभियान को तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए।।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बीती देर रात चमोली जनपद के तहसील नंदानगर के ग्राम कुन्तरी लगाफाली, ग्राम कुन्तरी लगा सरपाणी एवं ग्राम-धुर्मा में अतिवृष्टि के कारण भारी मलबा आने से नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दिनांक शुक्रवार प्रातः 03 बजे तहसील नदांनगर अंतर्गत ग्राम-कुन्तारी लगाफाली में अतिवृष्टि के कारण 08 व्यक्तियों के लापता होने तथा मलबे में दबने एवं 15-20 भवन व गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय पुलिस, डीडीआरएफ, एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित रैस्क्यू कर लिया गया है। लगभग 150-200 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उपरोक्त घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदानगर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

More Stories
नौटियाल बने रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव, सदस्यता विस्तार को प्रदेश में चलेगा अभियान
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ओंकार बहुगुणा ने संभाला कार्यभार
संयुक्त अरब अमीरात में बैठे जालसाज को उठा लाई सीबीआई व उत्तराखंड पुलिस