November 9, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दुखद : धुमाकोट के टिमरी गांव के निकट गिरी बारात से भरी बस, कई बरातियों की मौत व घायल होने की सूचना, रेस्क्यू शुरू

Spread the love

कोटद्वार: पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र में पड़ते टिमरी गांव के पास बारात से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई बारातियों के हताहत होने की सूचना है। पौड़ी, कोटद्वार, सतपुली व आसपास थाना क्षेत्रों से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव जा रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार थे।

About Author