गढ़वाल: मां का इलाज करवाकर लौट रहे दो भाई हादसे के शिकार हो गए। उनकी कार 800 मीटर गहरी खाई में गिरी जहां मां और बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चिन्यालीसौड़ अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम इंद्रा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी निवासी पवना और उनके दो बेटे भूपेंद्र सिंह और विकास सिंह अस्पताल से घर लौट रहे थे। उनकी कार बथेड़ी के निकट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पवना देवी और उनके बड़े बेटे भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि विकास घायल हो गया। भूपेंद्र और विकास दोनों सेना में हैं। एसडीआरएफ की टीम ने घायल व मृतकों को खाई से बाहर निकाला।
More Stories
डोईवाला हादसा: दबे पांव पीछे से आई मौत, एक झटके में छीन ली दो जिंदगी, देखें हादसे का CCTV फुटेज
Big breaking : दून में भीषण हादसा, तेज रफ्तार मर्सडीज कार ने कई लोगों को कुचला, चार की मौत
दुखद हादसा: स्कूटी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत, SDRF ने खाई से निकाले शव